Breaking NewsIndiaLatest News in HindiPatti NewsPUNJABSocial Media Working

पंजाब के ठेकों के बारे में आई ये बड़ी खबर

पंजाब के ठेकों के बारे में आई ये बड़ी खबर

 

 

जालंधर: डिप्टी कमिश्नर आबकारी जालंधर जोन जसकरन सिंह बराड़ ने जिले में शराब के ठेकों को निर्देश दिए है कि चुनाव प्रक्रिया दौरान भारतीय चुनाव आयोग के आदेशों की सख्ती के साथ पालना की जाए।

अन्यथा उल्लंघन करने पर बनती कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी कमिश्नर आबकारी जसकरन सिंह बराड़ ने बताया कि आदर्श चुनाव संहिता लागू होने से तुरंत बाद जालंधर जोन में पड़ते सभी जिलों में आबकारी और कर आधिकारियों के नेतृत्व में 48 इन्फोर्समेंट टीमें गठित की गई है। इसमें क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर तीखी नजर रखी जा सके। इसके अलावा दूसरे राज्य से शराब की तस्करी को रोकने के लिए विशेष चौकसी के अंतर्गत 14 नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए हैं।

जसकरन सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी की तरफ से शराब विक्रेताओं और व्यापारियों के साथ बैठक करके उनको पहले ही दिशा-निर्देशों के बारे में अवगत करवाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शराब विक्रेताओं और व्यापारियों को उक्त आदेशों की पालना करने के निर्देश दिए गए है नहीं तो बनती कार्रवाई की जाएगी। आबकारी टीम की तरफ से जालंधर रेंज-2 में पड़ते होटलों, रैस्टोरैंटें और बार आदि की चैकिंग की जा रही है। टीम की तरफ से हाल ही में अमृतसर के 3 और जालंधर के एक रैस्टोरैंट/बार में से अन-अधिकारित शराब बरामद करके आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि आबकारी टीमो की तरफ से दिसंबर महीने में जालंधर, अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर और होशियारपुर में भारी मात्रा में लाहन निर्यात करके नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि दिसंबर में 1939042 किलो लाहन, 3694.93 लीटर अवैध शराब और 11480 लीटर समग्गल की शराब पकड़ी गई है।

×
Dimple Goyal Editor
Latest Posts

Comment here