AgricultureArticlesDesignFeaturesProfessionalPunjabi Media TVWorld

Love Letter apke liye Love Letter apke liye janiye kya hai esme

Dear… Baby

मैं आपका दिल चुराने वाली चोरनी 

कहना तो आप से बहुत कुछ चाहती हूं परंतु कहां शुरू करना है बस हमेशा मुझे यही रहता है हो सकता है शायद मैंने कभी आपका दिल दुखाया हो या फिर मैंने तुम्हें परेशान किया हो पर मेरे उद्देश्य किसी भी तरीके से आपको हर्ट करना कभी भी नहीं था मेरी शादी को बहुत साल हो चुके हैं और मेरी शादी एक तरफा ओर अधूरी हैं जो वहुता शादी का सुहाग चुटकी भर सिंदूर मंगलसूत्र ना होने के कारण खुद आपको मेरी खुशी की इस चाहत को अपने हाथों से पूरा करना चाहिए था लेकिन मेरी शादी की खुशी को अपने जिम्दारियों का नाम दे दिया जिस से साबित होता है आपको कभी हम से दिल से मुहब्बत थी ही नहीं क्योंकि जिस को दिल से मोहब्बत होती हैं उस के सामने दोल्लत कुछ भी नही होती । लेकिन फिर भी मेरी शादी एक तरफा ओर अधूरी रही हैं जो वहुता शादी का सुहाग वो भी जल्दी एक तरफा ही होगा , हम दोनों साथ हैं परन्तु मेरा प्यार मेरी शादी एक तरफा है । मेरी एक तरफा शादी में रंग मेरी सहेली भरने वाली है। जो मैं शादी की सालगिरह पर एक तरफा को दोनों तरफा करते हुए खुशियों को पाना चाहती थी अपने जिम्मेदारी का नाम देकर पीछे धकेल दिया। गुप्त मैं ही सही चुपके चुपके ही सही , मुझे जिन्दगी मैं ख़ुशी तो मिलती जो कभी आज तक नसीब नहीं हुई ।

और मैं आपको ऐसे ही जिंदगी भर अपने साथ रखना चाहती थीं ,जरूरी नहीं होता पहले घर को छोड़ कर दूसरे घर में सिपट हो जाओ यह भी तो मान सकते हैं सिरसा मैं जॉब हैं जब से आप मेरी जिंदगी में आए हो मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल से चुकी है मैं पहले सिर्फ एक ऐसी थीं जिसे किसी से कोई मतलब नहीं था और आज मैं सिर्फ और सिर्फ आपकी हो चुकी हूं!!

हां मैं कभी कभी आप पर गुस्सा कर देती हूं लेकिन फिर मैं आपके पास ही तो चली आती हूं क्योंकि आप भी जानते हो मैं आपके बिना एक पल भी नहीं रह सकती मैंने हमेशा तुम्हें ही चाहा है और हमेशा तुम्हे ही चाहती रहूंगी और मैं सिर्फ आप से प्यार करती हूं आपको शायद ही पता भी नहीं होगा कि मैंने आपके लिए बहुत सी बार अपनी सहेली से लड़ाई की है!! ओर सिटी के लोक जब आपके बरख़िलाफ़ जब आपके उलट बोलते हैं तो सब से लड़ाई की ओर आपकी तरीफ की। आपके लिए 20016 से लड़ती आ रही हूँ जब आपके ही जान पहचान के लोक आपको फसाने कि प्लान बनाया करते थे मेरे सुन लेने के बाद बहस सुरु हो चुकी थी क्योंकि प्यार में यार को कोई तकलीफ ना हो , परन्तु पयार को यार ने कुछ भी नहीं समझा। मैं हूँ ना , क्या है मैं हूं ना

आप मेरी जिंदगी बन चुके हो में आपको खुद से दूर करना नहीं चाहती आप भी जानते हो कि मैंने आपकी हर ख्वाहिश को पूरे दिल से पूरा किया है और मैं आज भी आपकी ख्वाहिश इसी तरह पूरा करती रहूंगी!!
मैं तुम्हें हमेशा अपनी जान माना है और मैं हमेशा तुम्हें अपनी जान मानती रहूंगी मेरी जिंदगी में कभी भी कोई ओर आपकी जगह नहीं लेगा तुम्हारे अलावा मैंने किसी से मोहब्बत नहीं की मेरा इश्क मेरी मोहब्बत मेरा सब कुछ मेरे लिए सिर्फ आप ही हो मैंने तुम्हें अपनी जान से ज्यादा प्यार किया है।।
मैंने आपसे बहुत बार अपनी मोहब्बत का इजहार किया है शायद मैं उस तरह से नहीं कर पाई पर मुझे समझ नहीं आता कि क्या करूं क्योंकि अपने सिर्फ दोगलापन दिखाया है ।

आपका दिल चुराने वाली चोरनी

×
Dimple Goyal Editor
Latest Posts

Comment here