Janiye sindu moose wala ka vaar song kyo release kiya
vedio
https://youtu.be/ai5FnEPoI5I
सिद्धू मूसेवाला का नया गाना आ गया है. गाने का टाइटल है, ‘वार’. गाना है खालसा कमांडर हरि सिंह नलवा की शान में. गुरु नानक जयंती पर पर रिलीज़ हुए इस गाने को तीन घंटे भी नहीं हुए हैं और 34 लाख से ज़्यादा व्यूज़ आ गए हैं. ये मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के बाद उनका दूसरा गाना है. पहला गाना था SYL, यानी ‘सतलुज यमुना लिंक’. सिद्धू के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की गई थी, जिसमें ‘वार’ की रिलीज़ डेट की घोषणा हुई थी. तभी से ही मूसेवाला फ़ैन्स में इस गाने को लेकर भरसक बज़ था. गाना किस बारे में है और इसके बोल क्या हैं, वो बता देते हैं.
नलवा शेर पुत्तर दसवेश दा
सुना सिख पंथ दी शान
छोटा वी शेर पंजाब दा
नी धड़क च महल महान
चुस्सा सत फुट चोबर दर्शनी
सत फुट चोबर दर्शनी
मोडे सिख फौज दी शान
हो जी जिस्तों थर-थर कम्बदे
बड़े सूरे खाबी ख़ान
ओहदे हाथ विच खंडा देख के
बाह सुतना खड़े पठान
ओह रूप है दूजा काल दा
ओह रूप है दूजा काल दा
जदों वर्दा विच्च मैदान
ओदे बरचे मूरे डिग्दे
की मोहम्मद ते, की खान
वैरी फुट फुट पीचे सिटदा
जदो मारदा इक निशान
ज्यों फ़सल पट्टे किरशन भाई
फ़सल पट्टे किरशन भाई
ओह वड्डा इंज अफ़ग़ान..
Comment here