30 April me kis mata ke navratre hain.
अप्रैल महीने में चैत्र नवरात्रि होती है, जिसमें माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है, जो इस बार 30 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल को समाप्त होगी.

चैत्र नवरात्रि 2025 की तिथियाँ:
प्रारंभ: 30 मार्च (रविवार)
समापन: 6 अप्रैल (शनिवार)
अष्टमी तिथि: 5 अप्रैल
नवमी तिथि: 6 अप्रैल (रामनवमी)
विशेष: इस बार चैत्र नवरात्रि 9 दिन की बजाय 8 दिन की होगी, क्योंकि पंचमी तिथि लोप हो रही है.
माँ दुर्गा, जिन्हें आदिशक्ति, जगत जननी और भगवती के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म में एक प्रमुख देवी हैं, जो शाक्त सम्प्रदाय की मुख्य देवी मानी जाती हैं.
अन्य नाम:
दुर्गा को माता, नवदुर्गा, देवी, शक्ति, आध्या शक्ति, भगवती, माता रानी, पार्वती, जगत जननी, जगदम्बा, परमेश्वरी, परम सनातनी देवी आदि नामों से भी जाना जाता है.
- महत्व:
दुर्गा को आदि शक्ति, परम भगवती और परब्रह्म बताया गया है.
उत्पत्ति:
दुर्गा की उत्पत्ति देवताओं के सम्मिलित तेज से हुई है, जो यज्ञ रूपी दुर्ग की रक्षा करने वाली, दुर्गुणों का नाश करने वाली, दुर्गम कार्यों को सरल करने वाली तथा दुर्गति नाश करने वाली मानी जाती हैं.
नवदुर्गा:
दुर्गा के नौ रूप नवदुर्गा कहलाते हैं, जिनकी पूजा नवरात्रि के दौरान विशेष रूप से की जाती है.
महिषासुरमर्दिनी:
दुर्गा को महिषासुर का वध करने वाली महिषासुरमर्दिनी भी कहा जाता है.
अन्य नाम:
दुर्गा को नारायणी और वैष्णवी भी कहा जाता है.
Comment here