Aaj Ka Rashifal

शनिदेव: शनि अस्त हो चुके हैं, इन राशियों को मुसीबतों से छुटकारा मिल सकता है, जानें

शनिदेव: शनि अस्त हो चुके हैं, इन राशियों को मुसीबतों से छुटकारा मिल सकता है, जानें

 

Aaj Ka Rashifal: इस एकादशी तिथि को सफला एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. आज कुछ राशियों को हानि उठानी पड़ सकती है. वहीं कुछ राशियों को लाभ की प्राप्ति होगी.

मेष- आज कामकाज में पूरी सक्रियता और सहभागिता दिखानी होगी, मगर क्रोध पर नियंत्रण रखें, अनावश्यक खर्च को लेकर सचेत रहें. बड़े खर्च भविष्य की राह मुश्किल कर सकते है सावधानियां बरतें. रीढ़ की हड्डी और कमर दर्द परेशान हो सकते हैं. परिवार में भाई के साथ वैचारिक मतभेद रहेंगे।

Shani Dev: शनिवार को शनि देव की पूजा का बन रहा है विशेष संयोग, शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या से मिलेगी राहत

वृष- आज अगर आप प्रतिभा का सही प्रयोग कर सके तो लक्ष्य तक पहुंचने में कठिनाई नहीं आएगी. कोई दिव्यांग व्यक्ति अगर सहयोग मांग रहा है तो बढ़ चढ़कर मदद करे।

मिथुन- आज दिन की शुरुआत देवी उपासना के साथ करें.आईटी सेक्टर में काम करने वालों को नया प्रोजेक्ट मिल सकता है. स्टेशनरी का काम करने वालों को रिश्तों को निभाने के मामले में आप सबसे बेहतर माने जाएंगे. इस खूबी को समय के साथ और बेहतर बनाएं.

कर्क- आज के दिन सोचे गए सभी काम शाम तक पूरे हो पाने की संभावना हैं, ऐसे में आपको खरा उतरना होगा. प्रतिभा के बल पर आप सम्मान प्राप्त करेंगे.

सिंह- आज के दिन मानसिक तौर पर मन शांत रह सकता है. क्रोध से बचने का प्रयास करें. यह स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं होगा।

कन्या- आज यदि आत्मविश्वास डगमगाए तो अपनों का मार्गदर्शन लेना लाभकारी होगा. कोई नया काम शुरू किया है तो वह आसानी से समाप्त नहीं होगा. अगर लोन लेने की सोच रहे हैं तो दिन शुभ है. हेल्थ को लेकर नसों में खिंचाव से शरीर में अकड़न महसूस हो सकती है. अगर पहले से बीमार हैं तो दवाइयों को लेकर लापरवाही बिल्कुल न बरतें

तुला- आज के दिन सकारात्मक विचार ही आपके सच्चे मित्र बनेंगे.पर तनाव से बात और बिगड़ सकती है. कामकाज में मन नहीं लग रहा है तो थोड़ा ब्रेक ले सकते हैं. पुराना रोग उभर सकता है. डॉक्टर के संपर्क में बने रहना ।

वृश्चिक- आज के दिन क्रिएटिव कार्यों को मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजगता रखनी होगी. छोटे बच्चों को गिरकर घातक चोट लग सकती है, अभिभावक उन पर नजर बनाए रखें. जीवनसाथी के साथ किसी बात पर विवाद हो रहा है तो बेवजह का तूल न दें अन्यथा अविश्वास और बढ़ा सकता है.

धनु- आज लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम रहेंगे. लंबे समय से काम अटके हैं तो उन्हें आज पूरा कर लें. बिगड़ रहे कारोबार की स्थिति में जल्द सुधार आएगा. वाहन की खरीद-बिक्री का काम करते हैं तो अच्छे मुनाफे के आसार हैं. महिला सहकर्मी के साथ कार्यस्थल पर विवाद किसी सूरत में न करें, आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. आंखों में दर्द और जलन की समस्या हो सकती है, लापरवाही न करें. डॉक्टर की सलाह लेना ठीक होगा. अपनी पुरानी गलतियों को न दोहराएं अन्यथा घर के बड़े आपसे नाराज हो सकते हैं. मनमुटाव से भविष्य की कार्य योजनाओं पर असर पड़ेगा.

मकर- आज के दिन दूसरों की कमियों का मजाक न उड़ाएं, तो वहीं दूसरी ओर जितना हो सके अपना संपर्कों को बढ़ाएं और अच्छे लोगो से मिले।

कुम्भ- सकारात्मक विचार आज के दिन आपको ऊर्जा से भरपूर रखेंगे. कामकाज में तेजी रहेगी. छापेमारी या जांच के दौरान कठिनाइयों से बचे रहेंगे. युवा वर्ग लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कोई भी गलत रास्ता न प्रयोग करें. परिवार के लिए भी मुश्किल खड़ी हो सकती ह

मीन- आज के दिन बेवजह अपने दिमाग में भविष्य को लेकर कोई शंका न रखें. अपना काम ईमानदारी के साथ करें. हल को लेकर तनाव न पालें.जल्द ही प्रमोशन या आर्थिक लाभ भी मिल सकता है.

मकर संक्रांति पर ग्रहों का बन रहा है अद्भूत संयोग, शनि देव समेत 5 ग्रह इस दिन मकर राशि में रहें गे ।

×
Dimple Goyal Editor
Latest Posts

Comment here