Happy Navratri 26/9/2022 Aaj pehle navratra pr hogi es tara Pooja karne se hogi sukh ki barsat
VIJAY MALHA MEDIA LINE NEW JOINING WARD NO 2 PATTI. LOK SUNEHA TV. DES PARDES MEDIA REPOTER
माता रानी से मिलने का जी चाहता है
माता रानी को बुलाने का जी चाहता है
कैसे बताऊं मां तुझे, तेरे दरबार में रहने का जी चाहता है
Aaj से देवी दुर्गा की साधना और आरधना का महापर्व शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुका है। जिसका समापना 05 अक्टूबर को विजयादशमी पर होगा। नवरात्रि पर्व के दौरान नौ दिनों तक देवी दु्र्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा और स्तुति की जाती है।
नवरात्रि के नौ दिनों का विशेष महत्व होता है। जिसमें नौ दिनों तक व्रत रखते हुए मां दुर्गा की साधना की जाती है। नौ दिनों तक माता रानी के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है। हर माता का श्रृंगार और भोग अलग-अलग होता है। मां दुर्गा के भक्त इन नौ दिनों तक मां को उनका प्रिय भोग लगाकर उनकी कृपा प्राप्त करते हैं।
महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है. मां को चना, खीर, पूड़ी, हलवे का प्रसाद लगाएं और फिर 9 कन्या का पूजन कर उन्हें भोजन करना चाहिए. इससे घर में सुख समृद्धि आती है.
Comment here