AgricultureEntertainmentFeaturesLatest News in HindiProfessionalPUNJABReligionTech & GadgetWorld

Kab hai sawan ka month सावन पर बनने जा रहा है ये दुर्लभ संयोग (Sawan 2023 shubh sanyog)जानें सही डेट, शुभ संयोग और महत्व 

Kab hai sawan ka month सावन पर बनने जा रहा है ये दुर्लभ संयोग (Sawan 2023 shubh sanyog)जानें सही डेट, शुभ संयोग और महत्व

 

 

इस बार सावन की शुरुआत 04 जुलाई से होने जा रही है. सावन 04 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेंगे. यानी कि सावन का महीना इस बार 58 दिनों का रहेगा. यह संयोग लगभग 19 वर्षों बाद बना है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार अधिकमास के कारण सावन 2 महीने का पड़ रहा है. अधिकमास की शुरुआत 18 जुलाई से होगी और 16 अगस्त इसका समापन होगा.

दरअसल, इस बार सावन का महीना 2 महीने का होने वाला है. यह सावन 04 जुलाई 2023, मंगलवार से शुरू होगा और 31 अगस्त 2023, गुरुवार को समाप्त होगा

. सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. भोले भक्त इस पूरे महीने शिव को प्रसन्न करने के प्रयत्न करते हैं. इस महीने में कुछ खास कार्य शुभ माने जाते हैं वहीं कुछ कार्य करने की मनाही है. इस साल सावन के पहले सोमवार का व्रत 10 जुलाई को रखा जाएगा.

हिंदू धर्म में सावन के महीने का बहुत बड़ा महत्व है. इस मास में भगवान शिव की सबसे ज्यादा पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को सबसे प्रिय है. शिव पुराण के अनुसार शंकर भगवान सावन माह में सोमवार का व्रत करने वाले भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. सावन के महीने का शिव भक्तों को हमेशा इंतजार रहता है. लेकिन, इस बार का सावन बेहद खास रहने वाला है. दरअसल, इस बार सावन का महीना 2 महीने का होने वाला है. यह सावन 04 जुलाई 2023, मंगलवार से शुरू होगा और 31 अगस्त 2023, गुरुवार को समाप्त होगा.

 

सावन पर बनने जा रहा है ये दुर्लभ

×
Dimple Goyal Editor
Latest Posts

Comment here