ham kya sochte hain
कभी-कभी खो जाना भी ज़रूरी होता है।”
आज खुद को आईने में देखा,
चेहरा तो वही था,
पर आँखों में कुछ सवाल थे।
दिल ने पूछा—
“तू आख़िर खुद को कब तलाशेगा?”
“ज़िंदगी की भीड़ में कभी-कभी खुद को खो देना ज़रूरी होता है,
ताकि फिर से खुद को पा सको,
वैसा जैसा तू सच में है।”
भागदौड़ में मत भूलो कि तुम कौन हो,
क्योंकि सबसे खूबसूरत तलाश,
खुद की होती है..!!❤️
Comment here