Pehle pyar ka ehsas पहले प्यार का एहसास जानिए क्या होता है
, 1 प्यार, इश्क और मोहब्बत खुदा की इबादत की तरह है। प्यार का एहसास ही इतना खास है, कि पतझड़ के मौसम में भी बहारों सी ठंडक देता है और गर्मी की तपन भी बारिश की बूंदों सी लगती है। बुरे हालात भी बुरे नहीं लगते और हर पल उसके साथ का एहसास आपको अकेला नहीं छोड़ता। प्यार किसी को भी हो सकता है, जरूरी नहीं है शादी से पहले ही प्यार हो, प्यार शादी के बाद भी हो सकता हैं प्यार तो परमात्मा की देन हैं,
लेकिन अगर आप इस प्यार को महसूस ही न कर पाएं, प्यार अगर है तो उसे महसूस करके देखिए, क्योंकि दुनिया में प्यार से बेहतर कोई एहसास नहीं। अगर अप अब तक यह समझ नहीं पाए हैं कि आप प्यार में है या नहीं, तो मुहब्बत केसी, चलिए हम आपको बता देते क्या होती हैं मुहब्बत ओर क्या क्या होता हैं प्यार में । अगर आप बार-बार किसी खास के ख्यालों में डूब जाते हैं और उसके बारे में सोचना आपको अच्छा लगता है, तो आप प्यार में हैं। आपको वो खास भी अगर यही महसूस करता है तो उसको भी आपसे प्यार है अगर आपका खास आपकी तरफ ध्यान नहीं देता तो समझ ले प्यार एक तरफा है दूसरी तरफ से मजबूरी होगी मुहब्बत को हां करने के बाद की।
2 आप कहीं भी जाते हैं और आपकी नजरे उसे ढूंढने लगती हैं तो आप उसे चाहते हैं इसमें कोई शक नहीं। आपका दिल हर पल उसका साथ चाहता है क्योंकि आप उसे पसंद करते हैं। अगर आपको उसकी हर बात अच्छी लगती है और उसकी कोई वस्तु हाथ में आने पर आप उसे बार-बार निहारते और महसूस करते हैं तो आप उसके प्रति बेहद आकर्षित हैं और प्रेम की दहलीज पर हैं।
3, जब भी आपके साथ कुछ बहुत अच्छा या बुरा होता है, यह बात आप सबसे पहले अपने उस खास को बताना चाहते हैं तो आपका दिल उससे जुड़ चुका है और उससे ज्यादा अपना आपको कोई और नहीं लगता।
4. क्या उसके लिए आप अपने लोगों से भी लड़ जाते हैं, या फिर उसकी बुराई सुनना आपको कतई गवारा नहीं? तो जनाब आप उससे बेइंतहां मोहब्बत करते हैं और उसके लिए पूरी दुनिया से लड़ सकते हैं।
5.उनका मूड ठीक करने के लिए अगर आप सारे प्रयास अपना लेते हैं और उसे कभी दुखी नहीं देख पाते, तो आप उससे सच्चा प्यार करते हैं और जीवनभर उसका साथ देना चाहते हैं।
6. क्या आप अक्सर हर किस्से या बात से उस खास साथी को जोड़कर देखते हैं या उसके साथ भावी जीवन की कल्पनाएं करते हैं, तो आप उनसे प्यार करते हैं और हमेशा उनके साथ रहना चाहते हैं।
Comment here