Saharanpur रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने 16 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सहारनपुर। आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर विशेष अभियान चलाकर 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनकी धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया था।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक मोहित त्यागी ने बताया कि विशेष अभियान चलाने के लिए गठित टीम में एसआई दीपक प्रताप शर्मा, एएसआई किरणपाल, पुष्पेंद्र कुमार शामिल रहे। टीम ने रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों में अनाधिकृत वेंडरिंग, यात्रियों से भीख मांगना और बिना किसी काम के रेलवे क्षेत्र में प्रवेश करने वालों पकड़ा। इनमें 11 अवैध वेंडर, तीन किन्नर भीख मांगने वाले और दो को अनाधिकृत रूप से रेलवे स्टेशन पर प्रवेश करने वाले शामिल हैं। प्रभारी निरीक्षक मोहित त्यागी ने बताया कि समय-समय पर यात्रियों की सुविधा के लिए अभियान चलता रहेगा।
Comment here