Who is Amrit Pal Singh, considers himself the ‘dust of feet’ of Bhindranwale
कौन है अमृत पाल सिंह, खुद को मानता है भिंडरावाले के `पैरों की धूल`
जरनैल सिंह भिंडरावाले से अपनी तुलना पर अमृतपाल ने साफ कहा कि वह उनके (भिंडरावाले के) पैरों की धूल भी नहीं है.
अमृतपाल ने कहा कि वह सिर्फ भिंडरावाले के दिखाए रास्ते पर चलेगा. अमृत पाल बिल्कुल भिंडरावले की तरह कपड़े पहनता है और हाव-भाव भी उसी तरह के प्रदर्शित करने की कोशिश करता है.
अचानक प्रकट हुए अमृत पाल सिंह के बारे में बहुत जानकारियां नहीं थीं. खोजने पर पता चला कि वो अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव का रहने वाला है. पढ़ाई कक्षा 12 तक की. और ख़ालिस्तान, भिंडरावाले और इससे जुड़ा तमाम ज्ञान इंटरनेट की बदौलत हासिल किया. अब तक वो दुबई में रहकर ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस चलाता था. पर अब दुबई से काम समेटकर वापिस आ गया है.
अमृतपाल सिंह (फेसबुक – अमृतपाल सिंह)
यहां पर ये बात भी स्पष्ट करना ज़रूरी है कि अमृत पाल सिंह कुल 6 साल के अंतराल के बाद सितंबर 2022 में भारत आया है. वो न किसान आंदोलन के समय आया, न ही सितंबर 2021 में ‘वारिस पंजाब दे’ की घोषणा के समय आया और न ही फ़रवरी 2022 में दीप सिद्धू की मौत के समय. ऐसा उसने ख़ुद न्यूज़ 18 को दिए इंटरव्यू में कहा
Comment here