AgricultureBollywoodDesignEntertainmentFashionIndiaLatest News in HindiProfessionalSportsTech & GadgetvideoWorld

Yeh Hai Mohabbatein ये हैं मोहब्बतें’ के रमन भल्ला

Yeh Hai Mohabbatein

ये हैं मोहब्बतें’ के रमन भल्ला

I LIKED Raman bhalla umeed hai sab ko pasand aaye ge Raman ishta like u

ये हैं मोहब्बतें’ के रमन भल्ला ये हैंडसम हंक, करण पटेल 

ये हैं मोहब्बतें में रमन भल्ला इससे पहले वह टीवी के हैंडसम हंक से कुछ एपिसोड शूट करवा चुके थे.

 

नई दिल्ली: एकता कपूर की ड्रामा सीरीज़ ये है मोहब्बतें टीवी के पॉपुलर सीरियल्स में से एक है, जो साल 2013 में शुरु हुआ था और 2019 तक चला था. इस शो में करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी मुख्य भूमिका में थे. जबकि रुहानिका धवन और अनिता हसनंदानी अहम किरदारों में नजर आए थे. सीरियल को दर्शकों का खूब प्यार मिला था, जिसके चलते करीब छह साल से ज्यादा सीरियल ने ऑडियंस को एंटरटेन किया. वहीं इशिता और रमन भल्ला का किरदार घर घर में फेमस हो गया. पर क्या आप जानते हैं कि इस सीरियल में रमन भल्ला के रोल के लिए करण पटेल पहली पसंद नहीं थे. 

जी हां. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, बहुत कम लोग जानते हैं कि रमन भल्ला का किरदार निभाने के लिए करण पटेल मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. दरअसल, उनसे पहले कसौटी जिंदगी के सीरियल फेम सीजेन खान को इस रोल के लिए चुना गया था. इतना ही नहीं सीज़ेन ने कुछ एपिसोड की शूटिंग भी की थी लेकिन बाद में करण ने सीज़ेन की जगह ले ली. हालांकि इसकी वजह सामने नहीं आई.

×
Dimple Goyal Editor
Latest Posts

Comment here